DDU : रेल अधिकारी निकला स्क्रैप चोर, RPF ने तीन लोगों को पकड़कर भेजा जेल

पीडीडीयूनगर : आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम को मिली बड़ी सफलता बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर छित्तमपुर रेलवे क्रासिंग के समीप से एक मालवाहक से रेलवे के चोरी किए गए लगभग 3.5 टन स्क्रैप को बरामद साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया तीनों को पकड़ कर थाने लाया गया मुकदमा कायम कर आरपीएफ ने जेल भेज दिया।
बता दे की आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी रेलवे का स्क्रैप लादकर एक टाटा 407 वाहन रामनगर की तरफ जा रहा है जिस पर आआरपीएफ प्रभारी निरीक्षक व रेलवे के क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार यादव टीम लेकर छित्तमपुर गेट पर पहुंचे मालवाहक चालक पुलिस को खड़ा देख रुक गया पूछताछ की गई तो पता चला कि रेलवे का स्क्रैप है पेपर मांगा गया तो चालक ने पेपर ना होने की बात कही जिसे पकड़ कर आरपीएफ थाने लाया गया पूछताछ की गई तो पता चला कि पूरा स्क्रैप चोरी का है यह सभी स्क्रैप पूर करवाने में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर का हाथ है जो की स्क्रैप चोरी कर पड़ाव पर कबाड़ी की दुकान पर बेचा करता है सभी के विरुद्ध मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टाटा 207 मालवाहक से 3.5 टन स्क्रैप बरामद हुआ है 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है जिसमें की राम पाल सिंह सीनियर सेक्शन इंजीनियर है जो कि सिग्नल डिपार्टमेंट में काम करता है स्क्रैप की चोरी करा के पड़ाव पर कबाड़ की दुकान पर बेचने के लिए ले जा रहा था। मुकदमा कायम कर सभी को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में रेलवे के क्राइम ब्रांच प्रभारी पंकज कुमार यादव सहायक उपनिरीक्षक आर.आर दुबे, राजेश पासवान, रवि शंकर सिंह, पवन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।