DDU : पाँच दिन से नहीं हो रही रेल नीर की सप्लाई, भीषण गर्मी में यात्री परेशान

चंदौली। हावड़ा दिल्ली रेल रुट के व्यस्ततम स्टेशनों में सुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पिछले पांच दिनों से “रेल नीर” की सप्लाई नहीं हुई है। ऐसे में इस रूट में सफर करने वाले यात्रियों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में देखना है कि “रेल नीर” की सप्लाई डीडीयू जंक्शन पर पुनः कब होना प्रारंभ हो जाता है ताकि इस गर्मी यात्रियों के सुखते हुए कंठ को राहत मिल सके।
जानकारी के अनुसार हावड़ा दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पिछले पाँच दिनों से “रेल नीर” की सप्लाई नहीं हुई है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि रेल यात्री किसी भी कंपनी का बोतल बंद पानी लेने को मजबूर हैं। जिससे उनकी जेबे भी काफी ढीली हो रही।
डीडीयू जंक्शन पर लगभग 26 स्टाल हैं, तीन फुट प्लाजा हैं। जिसमें यात्री खाना खाने के लिए जाते हैं। ऐसे में पानी बोतल के बिना साधारण पानी से काम चलाना पड़ रहा है। बताते चलें कि हावड़ा दिल्ली रेल रूट के डीडीयू जंक्शन से करीब एक दर्जन राजधानी एक्सप्रेस समेत सैकड़ों ट्रेनें गुजरती हैं। जिससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों का जंक्शन पर आना-जाना होता है।