DDU : भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन के तीर्थयात्रियों ने किया हंगामा, मांग पूरी होने पर ट्रेन हुई गंतव्य को रवाना

चंदौली : हावड़ा दिल्ली रेल रुट के व्यस्ततम स्टेशनों में सुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह पर गाड़ी संख्या 07013 भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ट्रेन के खुलने के दौरान एसीपी कर हंगामा करने लगे। आनन-फानन में मौके पर पहुँचे आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों से बात की तो पता चला की ट्रेन अपने समय से लगभग 12 घंटे की देरी से चल रही है। ऐसे में यात्रियों द्वारा ट्रेन को काशी स्टेशन पर 12 घंटे रोकने की लिए कहा ताकि वो विश्राम कर सके। बाद में यात्रियों को उनकी बात मानने के आश्वासन देने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार 07013 भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में हैदराबाद के तीर्थ यात्री सफर के रहे थें। ट्रेन अपने समय से काफी विलंब से चल रही थी। बुधवार की शाम ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 6 पर 4:21 बजे पहुंची और जब 5:23 बजे ट्रेन खुलने लगी इसी दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने एसीपी कर ट्रेन रोक दिया और हंगामा करने लगे। ट्रेन की एसीपी की सूचना के बाद आरपीएफ व जीआरपी के साथ है रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे यात्रियों से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि ट्रेन अपने समय से लगभग 12 घंटे विलंब से चल रही है ऐसे में उनकी मांग है की काशी स्टेशन पर ट्रेन को करीब 12 घंटे रोका जाए ताकि वह सभी विश्राम कर सकें।
इस दौरान स्टेशन मैनेजर और आरपीएफ डीडीयू प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा बात करने के बाद यात्रियों की मांग पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद यात्री शांत हुए। इसके बाद TXR डीडीयू द्वारा गाड़ी की एसीपी ठीक की गई और गाड़ी को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान 05:14 बजे से लेकर 06:05 बजे तक ट्रेन एसीपी में खड़ी रही।