DDU : जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा, 12 घंटों से कोच का AC था खराब

चंदौली : गाड़ी संख्या 12308 डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के B1 कोच का एसी खराब होने के कारण डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित यात्रियों का आरोप है कि पिछले 12 घंटों से एसी खराब है लेकिन शिकायत के बाद भी कोई हमारी सुध लेने नहीं आया। अब हमें हमारे पैसा वापस कराया जाए। किसी प्रकार यात्रियों को समझाकर गाड़ी को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
दरअसल गाड़ी संख्या 12308 डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के B1 कोच का एसी आगरा से ही खराब था। यात्रियों ने इसकी शिकायत ड्यूटी पर मौजूद टीटीई व इलेक्ट्रिक स्टाफ किया। बावजूद इसके रेलवे विभाग द्वारा गर्मी से परेशान यात्रियों की सुध लेने की कवायद नहीं कि गई। जब गाड़ी बुधवार की रात वीडियो जंक्शन पहुंची तब कोच में सवार यात्रियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस दौरान उन्होंने डीडीयू जंक्शन पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों का आरोप था कि आगरा से ही एसी खराब है। जिसकी शिकायत की गई। फिर भी कोई एसी ठीक करने नहीं आया। इस भीषण गर्मी में पिछले 12 घंटों से हम सफर कर रहे हैं। लेकिन रेलवे का कोई अधिकारी कर्मचारी में हमती सुध नहीं ली। आक्रोशित यात्रियों ने अपना पैसा वापस करने की मांग की।
वहीं मौके पर पहुँची आरपीएफ टीम ने किसी प्रकार यात्रियों को समझाया बाद में एसी ठीक करवाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। हालांकि कुछ ही दूर जाने के बाद यात्रियों ने ट्रेन को एसीपी कर रोक दिया और फिर हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि एसी कम काम कर रही है हमारा पैसा वापस किया जाए। ऐसे में पुनः यात्रियों को सझाकर ट्रेन को रवाना किया गया।