DDU : ओएचई तार टूटने से राजधानी समेत कई ट्रेनें प्रभावित, यात्री परेशान

डीडीयूनगर : ब्रह्मपुत्र मेल प्रयागराज जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना होने के दौरान भरवारी स्टेशन के समीप ट्रेन के इंजन से मवेशी टकरा गया। इंजन के जोरदार धक्के से मवेशी ओएचई पोल से जा टकराया और ओएचई तार टूट गया। ड्राइवर ने ट्रेन को सूझबूझ के साथ रोक दिया। घटना से प्रयागराज दिल्ली रेल रुट की अप लाइन बाधित हो गई। दर्जनों ट्रेन जहाँ कक तहां खड़ी कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुँच गए और मामले का संज्ञान लिया। वहीं डीडीयू जंक्शन पर यात्री परेशान दिखें।
शुक्रवार रात 8:00 बजे ब्रह्मपुत्र मेल प्रयागराज जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसी दौरान भरवारी के निकट ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के इंजन से एक मवेशी टकरा गया। इसके बाद मवेशी ओएचई पोल से टकराया जिससे ओएचई तार टूट गया। ड्राइवर ने सूझबूझ से ट्रेन की तुरंत रोक दिया। ओएचई तार टूटने के कारण अप लाईन मे ट्रेन संचालन रुक गया। सूचना के बाद रेलवे के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
प्रयागराज-दिल्ली रूट पर मनोहरगंज- भरवारी स्टेशन के बीच दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से एक मवेशी टकरा गया। इस वजह से ओएचई लाइन टूट गई। रात 8: 40 बजे ओएचई लाइन टूट जाने से प्रयागराज स्थित रेलवे कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। इस दौरान अप लाईन मे ट्रेन संचालन रुक गया। हादसे की वजह से प्रयागराज एक्सप्रेस भी रात 11:30 बजे तक रवाना नहीं हो सकी थी।
तार टूटने की वजह से आपकी पूरी लाइन बाधित हो गई जिससे राजधानी समेत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरीके से रुक गया।
- 12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस
- 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
- 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
- 12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
- 12301 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस
- 12313 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस
- 22811 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस
- 12237 हमसफर एक्सप्रेस
- 12878 गरीब रथ एक्सप्रेस
- 12323 बाड़मेर एक्सप्रेस
- 14619 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस
- 12817 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | #राजधानी #OHE | www.thenewstimes.co