DDU : पति करता था चोरी, पत्नी लगाती थी ठिकाने, शातिर दंपति को पुलिस ने ऐसे पकड़ा

चंदौली : जीआरपी व आरपीएफ ने चलती ट्रेन से यात्रियों का सामान लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पति पत्नी सहित छह को गिरफ्तार किया। चोर गिरोह के सदस्यों से 6 लाख 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात, नकदी और मोबाइल बरामद हुए हैं।
बता दे कि ट्रेनों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सीओ जीआरपी वाराणसी सुनील कुमार सिंह ने जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम गठित की थी। संयुक्त टीम में शामिल जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, आरपीफ निरीक्षक संजीव कुमार शनिवार की भोर में स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच भोर में साढ़े चार बजे पीडीडीयू जंक्शन के यार्ड में जीटीआर ब्रिज के नीचे कुछ संदिग्ध एकत्र दिखे। उन्हें पकड़ कर जांच पड़ताल की गई तो उनके पास से मोबाइल और गहने आदि बरामद हुए।

पूछताछ करने पर सभी ने अपना नाम क्रमशः महेश डोम निवासी राम मंदिर, नारायण डोम निवासी मानस नगर तालाब गैस गोदाम के पास झोपड़पट्टी, साजन डोम निवासी कालीमहाल बताया। इनके पास से दो सोने की बाली, दो सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी, दो मंगलसूत्र का लाकेट, सोने के कान की बाली, चांदी की पांच जोड़ी पायल, 15 सौ रुपये नकद, चोरी की दो मोबाइल आदि बरामद हुए। बरामद माल की कीमत साढ़े छह लाख रुपये आंकी गई। अभी कार्रवाई चल ही रही थी। सुबह पौने आठ बजे प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पश्चिमी छोर पर स्टेशन नाम पट्टिका के पास से तीन संदिग्ध महिलाएं पकड़ी गई। इनके पास से चोरी की तीन मोबाइल बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि पकड़ी गई महिलाओं में साजन डोम की पत्नी अंजली और महेश डोम की पत्नी अनिता के साथ तीसरी सोनी है।
वही पूछताछ के दौरान अंजलि और अनीता ने बताया की पति के चुराए गए जेवरात और मोबाइल को ठिकाने लगाते हैं। क्योंकि हम महिला हैं इसके कारण गहनों और मोबाइल को आसानी से ठिकाने लगा पाती हैं, और किसी को हम पर शक भी नहीं होता है।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महेश डोम पर डीडीयू जीआरपी में 14 और कैंट जीआरपी में दो मुकदमें दर्ज हैं। इसी तरह नरायन डोम पर पीडीडीयू जीआरपी में सात और कानपुर में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं साजन डोम पर पीडीडीयू जीआरपी में तीन मुकदमे दर्ज हैं। तीनों की लंबे समय से तालश की जा रही थी।
चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा,चौकी प्रभारी जीआरपी काशी राजीव कुमार सिंह,संतोष कुमार ओझा, मुन्नीलाल यादव ,आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार,अनिल कुमार तिवारी हरिमोहन यादव, प्रेम सिंह, पवन कुमार, राहुल यादव, प्रदीप कुमार आदि लोग शामिल रहे।