DDU : ECR ने माल लदान के क्षेत्र में हासिल किया एक नया मुकाम

  • 150 मीलियन टन या इससे अधिक माल लदान वाले प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हुआ पूर्व मध्य रेल।

पीडीडीयूनगर। पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के फरवरी माह तक 150.07 मीलियन टन माल का लदान किया गया है । यह पूर्व मध्य रेल द्वारा किसी एक वित्तीय वर्ष में किये गये माल लदान की तुलना में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल को किसी एक वित्त वर्ष में 150 मिलियन टन या इससे अधिक माल का लदान करने वाले भारतीय रेल के 03 अन्य क्षेत्रीय रेलों के विशिष्ट क्लब में शामिल होने का गौरव प्राप्त हो गया है । विदित हो कि भारतीय रेल के 17 क्षेत्रीय रेलों में अब तक पूर्व तटीय रेल भुवनेश्वर, दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर तथा दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता को यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल है।

पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2019-20 में 149.34 मीलियन टन माल लदान किया गया था, जो अब तक का रिकॉर्ड था। फरवरी, 2022 तक रिकॉर्ड 150.07 मीलियन टन माल लदान के बाद चालू वित्त वर्ष के अंत तक माल लदान 165 मीलियन टन को पार करने की दिशा में चौबीसों घंटे कार्य किए जा रहे हैं ।

इसी क्रम में वित्त वर्ष 2021-22 के फरवरी माह तक प्रतिदिन औसतन 6780 वैगन माल ढुलाई की गई । इस अवधि में पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लोड किए गए वस्तुओं में कोयला, लौह अयस्क, पेट्रोलियम उत्पाद, सीमेंट, स्टील, खाद्यान, रासायनिक खाद, खनिज तेल एवं कारखानों के लिए कच्चे माल आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित है ।

पूर्व मध्य रेल द्वारा फरवरी तक किए गए 150.07 मीलियन टन में सर्वाधिक (90 प्रतिशत) कोयला का लदान किया गया । इस प्रकार धनबाद मंडल द्वारा फरवरी, 2022 तक 142.85 मीलियन टन माल लदान किया गया । जबकि दानापुर मंडल द्वारा 2.79 मीलियन टन, सोनपुर मंडल द्वारा 2.19 मीलियन टन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा 1.54 मीलियन टन तथा समस्तीपुर मंडल द्वारा 0.70 मीलियन टन माल लदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *