DDU : हंफिंग के दौरान मालगाड़ी हुई डिरेल, बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र डीडीयू रेलवे यार्ड में मालगाड़ी डिरेल होने से बुधवार की तड़के सुबह लगभग पांच बजे एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुँच कर मामले का संज्ञान लिया और मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया।
ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार डीडीयू रेलवे यार्ड के डी केबिन के समीप डीआरवाई में लाइन नम्बर तीन पर वैगन मरम्मत कार्य चल रहा था। वही लाइन नंबर एक पर मरम्मत की हुई मालगाड़ी खड़ी की गई थी जिसका इंजन फॉलिंग मार्क (F.M.) से बाहर खड़ा था। ऐसे में लाइन नंबर दो पर हंफिंग के दौरान मालगाड़ी का वैगन इंजन से टकराकर डिरेल हो गई। घटना की जानकारी से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए।
सूत्रों की माने तो घटना के दौरान लाइन नम्बर एक पर वैगन मरम्मत कार्य चल रहा था। जिसके लिए दर्जनों की संख्या में कर्मचारी लगे हुए थें। घटना के दौरान कर्मचारियों में अफरा-तफरी माहौल व्याप्त हो गया। इस बाबत सभी कर्मचारी बाल-बाल बचें।
घटना के सम्बंध में पीआरओ ने बताया कि घटना में कैजुअल्टी नील है। मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जाएगी जिसमें जो दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्यवाई की जाएगी।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #priyanka_gandhi | #congress | #rahul_gandhi