DDU : आरपीएफ कर्मी की मौत, परिजनों में पसरा मातम

चंदौली। हावड़ा पूर्व रेलवे में तैनात आरपीएफ कर्मी की अचानक मौत की सूचना से परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। रविवार को मृतक का पार्थिव शरीर डीडीयू स्टेशन आया। जहाँ से आरपीएफ बल ने मृतक के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गाँव निवासी सतीश सिंह चौहान हावड़ा पूर्व रेलवे में आरपीएफ जवान के पद पर तैनात थें। वहीं अचानक किन्ही कारणों से उनकी मौत हो गई। जिनका पार्थिव शरीर रविवार को डीडीयू जंक्शन लाया गया। जहाँ आरपीएफ बल द्वारा ससम्मान उनका शव उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। घटना की जानकारी के बाद से ही सतीश की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। इसके साथ ही गांव में भी सन्नाटा पसर गया है।