DDU : मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा-दिल्ली रेल रूट बाधित

चंदौली : हावड़ा दिल्ली रेल रूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र के कुम्हउ स्टेशन के पास मालगाड़ी डिटेलमेंट होने से अप और डाउन दोनों रूट बाधित हो चुका है। दर्जनों ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई हैं। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हादसे के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेल रूट खाली कराने में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कुमाऊं स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे अचानक मालगाड़ी डिरेल हो गई। इस दौरान मालगाड़ी के 23 वैगन अप और डाउन पटरियों पर पलट गया। वही बैगन के जोरदार टक्कर से ओएचई तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डीडीयू मंडल के तमाम रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी को पटरी से हटाकर रूट को जल्द से जल्द खाली कराने में जुट गए हैं।

मालगाड़ी डिरेलमेंट होने के बाद आप और डाउन रेल रूट पूर्ण रूप से ठप हो गया है। दर्जनों ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई हैं। जिसके कारण ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मौजूद यात्रि परेशान हैं। वो लगातार रेलवे इंक्वायरी पर जाकर अपने ट्रेन का स्टेटस पूछ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *