डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन से कटी गाय

डीडीयू : आनंद विहार से जोगबनी जा रही 12488 जोगबनी एक्सप्रेस के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुँचने के दौरान एक गाय ट्रेन की चपेट में आ गई. लोगों की माने तो ट्रेनें पायलट ने हॉर्न नहीं बजाय जिसके कारण गाय रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी रही और यह हादसा हो गया.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही गोवंश को लेकर संजीदा है. लेकिन रेलवे विभाग इसकी जरा भी परवाह नहीं. शनिवार की रात डीडीयू जंक्शन पर 12488 जोगबनी एक्सप्रेस से एक गाय कट गई. प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की सामने ही गया कटने से उनकी चिंख निकल गई. लोगों की महान है तो प्लेटफार्म संख्या एक के रेलवे ट्रैक पर पहले से ही गाय खड़ी थी. इसी बीच 12488 जोगबनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक आ गई. ट्रैक पर गायब होने के बाद भी ट्रेन पायलट ने हार नहीं बजाया. जिसके कारण गाय ट्रैक पर ही खड़ी रही. जिससे वह ट्रेन की चपेट में आकर कट गई. घटना के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी गई. उसके बाद भी रेलवे के अधिकारियों ने गाय के अवशेष को उठाना मुनासिब न समझा. ट्रेन के चले जाने के बाद भी घंटों गाय के अवशेष रेलवे ट्रैक पर ही पड़े रहे.