लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पद यात्रा

चंदौली : प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के शक्ति विधान कार्यक्रम के तहत “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” कार्यक्रम के अंतर्गत चहनियां कस्बा में सैकड़ों महिलाओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस (UP Congress) कमेटी की महासचिव व जिले की प्रभारी सरिता पटेल के नेतृत्व में पद यात्रा निकाला। पदयात्रा भारतीय स्टेट बैंक के पास सभा मे तब्दील हो गयी । भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली ।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी सरिता पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के उत्पीड़न में बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है। यही उसके विपरीत हम लोगों के नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) महिलाओं के सम्मान में 40 के ऊपर टिकटों का बंटवारा करने जा रही हैं। और अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को स्मार्टफोन और स्कूटी प्रदान की जाएगी और गृहणी महिलाओं को साल में तीन सिलेंडर दिया जायेगा। कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा नारी शक्ति को सिर्फ प्रियंका गांधी से ही उम्मीद है। प्रियंका गांधी ने प्रदेश में पहली बार अलग से शक्ति बिधान महिला घोषणा पत्र जारी किया है। जो महिलाओं के हित मे होगा । प्रदेश में भ्रस्टाचार सरकार को हटाना है।

इस दौरान डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह, श्यामलाल जोक,जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी,अरुण द्विवेदी,ध्रु व कुमार मिश्रा,शैलेन्द्र पाण्डेय, रामजी गुप्ता,आनन्द शुक्ला,कुलदीप वर्मा,राजकिशोर सिंह ,अफसाना,मालती देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *