Chnadauli : स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को किया गया याद

चंदौली : जिले के कमालपुर क्षेत्र के कवई पहाड़पुर गांव में शनिवार को गांव के शिवमंगल चौधरी सहित आधा दर्जन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया और उनके धानापुर कांड के बारे में उपस्थित जनसमूह को भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने विस्तार से बताया।

दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह राम प्रसाद बिस्मिल जैसे क्रांतिकारियों ने अपने घर की परवाह किए बिना देश के लिए मर मिटे वैसी ही भूमि शहीदी धानापुर है जहां गांधी जी के करो या मरो के नारे और सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराने के लिए जनमानस मचल उठा जिसकी अगुवाई कामता प्रसाद विद्यार्थी ने किया ।जब थानेदार ने झंडा फहराने से मना किया और नंगी रिवाल्वर लेकर घूमने लगा तो जनसमूह आगे बढ़ा और विद्यार्थी जी दीवार फादकर झंडा फहराने के लिए उसी समय तत्कालीन दरोगा अपनी रिवाल्वर चला दी जिससे 3 लोग हीरा सिंह महगू सिंह रघु’नाथ सिंहशहीद हो गए। कमालपुर के क्रांतिकारी हरिनारायण अग्रहरि ने दरोगा की कमर पकड़ ली और शिवमंगल चौधरी ने अपनी लाठी के एक ही प्रहार से दरोगा को ढेर कर दिया ऐसी भूमि को जितना भी नमन किया जाए वह कम ही होगा आने वाली पीढ़ी इन शहीदों को भूले ना उसके लिए ऐसे आयोजन कर देश भावना के प्रति जज्बात कायम रखने के लिए आयोजन होने चाहिए ।

जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने कहा कि शिवमंगल चौधरी विश्वनाथ गोंड बंधन यादव ‘फौजदार ‘रामा सिंह राम सुमेर यादव हरि यादव कुल सात स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी हुए थे ।कहा कि हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत आगे निकल गए हैं सूचनाएं सेकेण्डों में भेज देते हैं । लेकिन भीड नहीं इकठ्ठी हो पाती ।16 अगस्त 1942 को कैसे सूचना दी गई की क्षेत्र की जनता इकट्ठा हो गई और धानापुर थाना कांड कर बैठी । ऐसे स्वतन्त्रता संग्राम की भूमि कवई पहाड़पुर सादर नमन करता है। इनके अतिरिक्त छोटे लाल यादव एमपी यादव ने संबोधित किया ।

इस अवसर पर मुसाफिर यादव, डॉक्टर हंसराज यादव, डॉ0 देवेंद्र प्रताप यादव (प्रधानाध्यापक), अलगू यादव, प्रभुयादव, पंचम यादव, उपस्थित रहे संचालन अमरनाथ सिंह और अध्यक्षता पूर्व प्रधान उदयराजभर ने किया ।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | #तस्कर #शराब #आबकारी | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *