Chita Bhasm Holi : जलती चिताओं के बीच भूत- प्रेत-पिशाच का स्वांग रचा खेली होली, देखें तस्वीरें

वाराणसी। होली (Holi) का नाम सुनते ही दिमाग में खुमारी घूमने लगती है। वो अल्लड़पन, वो अटखेलियां, वो फगुनहटी गीत में झूमना सब कुछ एक पल में याद आने लगता है। लेकिन इन सब से अलग एक होली चिता भस्म की होली वाराणसी में खेली जाती है। जो बेहद अलग अंदाज होती है। जिसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग वाराणसी (varanasi) के हरिश्चंद्र घाट (Harishchandra Ghat) पर आते हैं। जहाँ बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने विविध भूत-प्रेत-पिशाच का स्वांग धरा और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ चिता भस्म की होली खेली।

जिस होली का लोग बेसब्री से करते हैं उस अलबेले होली का आयोजनों सोमवार को काशी (Kashi) में किया गया। जहाँ मशहूर चिता भस्म की होली खेली गई। रंगभरी एकादशी पर काशी के हरिश्चंद्र घाट (Harishchandra Ghat) पर स्थित श्मशान पर भक्तों ने चिताभस्म से होली खेल पुरातन परंपरा का निर्वाह किया। इससे पहले परंपरागत ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष लगते रहे। नर-मुंड की माला पहने श्रद्धालु बाबा मशान नाथ के जयकारे लगाते रहे।

काशी विश्वनाथ के भक्तों ने विविध भूत-प्रेत-पिशाच का स्वांग धरा और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ चिता भस्म की होली खेलने गंगा तट (Ganga Ghat) पर पहुंच गए।  हरिश्चंद्र घाट   (Harishchandra Ghat) पर जहां एक तरफ चिता जल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ लोग उत्सव मना रहे थे। डोम राजा परिवार के साथ बड़ी संख्या में आम लोग इस उत्सव में शामिल हुए। भक्त महादेव के रंग में रंगते नजर आए। भगवान का रूप धरे कलाकारों ने भी विशेष प्रकार का नृत्य प्रस्तुति किया। 

कल महाश्मशान पर होगी चिता भस्म की होलीरंगभरी एकादशी पर काशीवासियों के साथ रंगभरी होली खेलने के बाद दूसरे दिन भगवान शिव अपने गणों के संग महाश्मशान में चिता भस्म से होली खेलते हैं। इस बार मसान की होली में ब्रज और द्वारिका के रंग भी घुलेंगे। रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन महाश्मशान पर होने वाली चिता भस्म की होली इस साल 15 मार्च को और भव्य रूप में मनाई जाएगी।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #होली | #happy_holi | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #चिताभस्म_होली | #एकादशी | #काशी | #varanasi | #chita_bhasm_holi | #kashi | #rangbhariekadashi | #रंगभरी_एकादशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *