Child Pornography in Chandauli : CBI ने बच्चों की अश्लील वीडियो बनाने के मामले में चंदौली कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

चंदौली : बच्चों की अश्लील वीडियो (child pornography) बनाने के मामले में सीबीआई (CBI) की टीम ने मंगलवार को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो चंदौली (Special Judge Poxo Chandauli) की कोर्ट में चार लोगों के खिलाफ दो हजार पन्ने की चार्जशीट दाखिल की है। जिनमे से दो आरोपी चंदौली जनपद के रहने वाले हैं। वहीं अन्य दो आरोपी में से एक बांदा जिला व दूसरा पटना जिले के फतुहा का रहने वाला है। आरोप पत्र के अनुसार बांदा और फतुहा के रहने वाले दोनों व्यक्ति सरकारी कर्मचारी हैं।
न्यायालय में दाखिल आरोप पत्र के अनुसार सीबीआई (CBI) ने बताया कि टीम को बच्चों की अश्लील वीडियो (Child pornography) के मामले में गत वर्ष दो सितंबर 2021 को शिकायत मिली थी। जिसमें जांच के बाद सीबीआई ने यूपी के सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) पद पर कार्यरत बांदा (Banda) निवासी रामभुवन व बिहार के पटना जिले के फतुहा निवासी अजीत कुमार (Ajeet Kumar) के खिलाफ 29 अप्रैल 2022 को एक केस दर्ज किया।
जांच के दौरान ओडिशा (Odisha) के राउरकेला में लोको पायलट (Loco Pilot) के पद पर कार्यरत फतुहा निवासी के घर में छापेमारी कर उसके मोबाइल, लैपटॉप, हार्डडिस्क समेत अन्य सामानों की जांच की। इस दौरान सीबीआई (Central Bureau Investigation) टीम के हाथ बच्चों के यौन शोषण (Child Pornography) से संबंधित कई फोटो और वीडियो मिले।
जो कि बांदा (Banda) के रहने वाले जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के मोबाइल पर भेजे गये थे। जांच के दौरान यह भी तथ्य सामने आया कि ये दोनों एक एप के माध्यम से एक दूसरे के साथ जुड़े थे। इस मामले की जांच के वक्तसीबीआई टीम को ज्ञात हुआ कि जनवरी 2015 और फरवरी 2016 में दोनों बच्चों के यौन शोषण (Child Pornography) से संबंधित वीडियो और फोटो को साझा किया था।
वहीं जांच के क्रम में सीबीआई (Central Bureau Investigation) के सामने दो अन्य लोगों के भी नाम सामने आये जो कि चंदौली (Chandauli) के रहने वाले थे। सीबीआई (Central Bureau Investigation) ने अपने आरोप पत्र में बताया कि इसमें चंदौली (Chandauli) के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता (Ajay Kumar Gupta) और अविनाश कुमार सिंह (avinash kumar singh) बच्चों का यौन शोषण (Child Pornography) कर उसकी फिल्म व फोटो खींचकर उसे ऊंचे दामों पर बेचा करते थे।
इसमें एक आरोपी निजी इस्टिट्यूट का मालिक भी है। सीबीआई (Central Bureau Investigation) की जांच में सामने आया कि जिले के रहने वाले दोनों आरोपी बच्चों को डरा, धमका कर व लालच देकर ऐसा कृत्य कराया करते थे। साथ ही किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे। पॉक्सो न्यायालय के विशेष अधिवक्ता शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सीबीआई की ओर से चार आरोपियों के खिलाफ दो हजार पन्नो की चार्जशीट दाखिल की गई है।