एकात्म मानववाद के प्रणेता की शरण मे पहुँचे 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री, देखें तस्वीरें

चंदौली : उत्तर प्रदेश की चढ़ते सियासी पारे के बीच भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री, नव उपमुख्यमंत्री सहित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की शरण पहुँचे. जहाँ उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में लगी 63 फ़ीट ऊंची प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शीश नवाया और उनसे प्रेरणा ली. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमारे विचारधारा के विचारक थें, संगठक थें और राजनेता भी थें. एकात्म मानववाद को उन्होंने प्रतिस्थापित किया था. उनकी मृत्यु आज भी संदेहास्पद बनी हुई हुई. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे 12 मुख्यमंत्री व नव उपमुख्यमंत्री ने आज हमने उनकी स्मारक पर शीश झुकाया. उनसे प्रेरणा लेकर अब हम नई स्फूर्ति के साथ पीएम के नेतृत्व में देश हित मे कार्य करेंगे.

इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के स्मारक पर आने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ. हम सभी लोग यहां से प्रेरणा लेते हैं. हम सभी लोग जानते हैं कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी हमारे राजनीतिक दल जो आज भारतीय जनता पार्टी है, और शुरू में जो भारतीय जनसंघ थी. इसके प्रमुख नेता के रूप में जिन्होंने स्थापना काल में पार्टी को अखिल भारतीय बनाया ऐसे नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी से हम लोग करोड़ों कार्यकर्ता प्रेरणा लेते हैं. हम जानते हैं कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी हमारे विचारधारा के विचारक भी थे, संगठक भी थे, और राजनेता भी थे. बहुत कम ऐसा होता है कि किसी नेता में यह तीनों खूबियां हू. उनमें वह तीनों खूबियां थी उन्होंने हमारी विचारधारा को एक विचार दिया. एकात्म मानववाद को उन्होंने प्रतिस्थापित किया. इसके साथ ही हमें जन नेता के रूप में कैसे कार्य करना चाहिए इसकी भी हमें उनसे प्रेरणा मिलती है.

संगठन के दृष्टिकोण से देखा जाए तो बहुत कम समय में उन्होंने राष्ट्रीय महामंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने भारतीय जनसंघ को अखिल भारतीय पार्टी बनाया. ऐसे महान विभूति हम लोगों का समय छोड़ कर चले गए जिनकी मृत्यु अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. किस तरह से संदेहास्पद स्थिति में उनके जीवन लीला समाप्त हुई. आज हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे 12 मुख्यमंत्री नव उपमुख्यमंत्री सभी ने आकर स्मारक पर शीश झुकाया नमन किया और उनसे प्रेरणा ली है और हम नई स्फूर्ति के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इस मंत्र को लेकर समाज कल्याण और देश के कल्याण के लिए कार्य करेंगे.

काशी दौरे को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि काशी दौरा हम सभी के लिए बहुत सौभाग्य की बात है. कल का दिन काशी के लिए ऐतिहासिक रहा है. प्रधानमंत्री ने जिस तरह से एक काशी विश्वनाथ धाम का सौंदर्य करण के साथ साथ नवीनीकरण जो किया है. वह काशी की जनता पूर्वांचल के लिए उत्तर प्रदेश के लिए देश के लिए भारतीय संस्कृति एक अनूठा भेंट है, और करोड़ों जनता को इससे प्रेरणा मिलती है, और भारतीय संस्कृति को इससे बल मिलता है.