Chandauli : बसपा के युवा नेता हुए साईकिल पर सवार, 380 विधानसभा से की दावेदारी

चंदौली : बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला महासचिव गुलशेर सिद्दीकी ने बसपा की हाथी छोड़ अब सपा की साईकिल पर सवार हो गए हैं. इसके साथ ही 308 विधानसभा मुग़लसराय से अपने भाग्य की आजमाइस के लिए सपा से दावेदारी की है. बसपा से निलंबित नेता राम अचल राजभर की अगुवाई में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर गुलशेर सिद्दीकी ने सपा की सदस्यता ली है.
इस दौरान गुलशेर ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से बसपा में सक्रिय हूँ. छात्र राजनीति के दौरान ही हमने बसपा की सदस्यता ली थी. फिर हम पार्टी से उपेक्षित हैं. जिसके कारण हमनें बसपा छोड़ दी और अब हम सपा में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमने सपा को सदस्यता लेने के साथ ही 380 विधानसभा मुग़लसराय से अपनी दावेदारी की है. बाकी पार्टी के शिर्ष नेतृत्व का जो आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा.
गुलशेर सिद्दीकी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर हम बहुत प्रभावित हुए हैं. आज हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमें सपा की सदस्यता बहुत पहले ही ले लेनी चाहिए. फिर भी देर आए दुरुस्त आए. अब हम सदा के लिए सपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे.
#Thenewstimes #ताजासमाचार #Latestnewsup #breakingnewsup #topnewsup #newstimes #upnewstoday #BSP #SP