Chandauli : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फ़ाइल फोटो
चंदौली : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँचे परिजनों ने युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर शव फेंके जाने का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के नीबूपुर गांव निवासी सतीश पाल (21) का शव शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ। घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर ग्रामीणों भी पहुँच गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अलीनगर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
इस दौरान परिजनों ने प्रीप्लानिंग हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ युवकों द्वारा शराब पिलाकर युवक की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है।