Chandauli : ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी अंतर्गत कटेसर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों की चीखें निकल आईं। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी अंतर्गत कटेसर गांव निवासी बाबू (25) पुत्र मोतीलाल किसी कार्यवश गुरुवार की शाम लगभग छह बजे घर से रामनगर के लिए निकला था। अभी रामनगर पड़ाव मुख्यमार्ग पहुँच ही था कि पड़ाव की तरफ से आ रही ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
अचानक हुई इस दर्दनाक घटना को देख लोगों की चिंखे निकल गईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल ट्रेलर सहित चालक को किसी प्रकार पकड़ लिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुँचे जलीलपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता के हवाले कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बाबू का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था। जिसकी एक लगभग डेढ़ माह की बच्ची भी है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co