Chandauli : सिवान में मिला महिला का शव, बेटी ने लगाया पिता पर हत्या का आरोप

चंदौली। जिले के साहब गंज थाना क्षेत्र स्थित करनौल गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पीटपीट कर निर्मम हत्या कर दी और उसके शव सिवान में फेंक दिया। यह आरोप कोई और नहीं लगा रहा बल्कि उनकी बेटी ही लगा रही है। घटना की जानकारी के बाद से ही इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

ये है पूरा मामला :

बताया गया कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के करनौल गांव निवासी रामभजन चौहान कुछ दिनों से अपनी जमीन बेचना के लिए बात कर रहे थें। लेकिन उनकी पत्नी गीता (45) उन्हें जमीन बेचने से रोक रही थी। जिसके लिए आए दिन दोनों के बीच विवाद भी हो रहा था। पति जमीन न बेंच सके इसके लिए गीता संबंधित विभागों सहित थानों को भी आवेदन दे रही थी। वहीं इस बात से नाराज़ रामभजन अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी भी देता था। 

बुधवार की शाम हुई थी लापता :

बुधवार की शाम से ही गीता अचानक लापता हो गई। जिनकी तलाश उनकी बेटी अनुराधा देर रात तक कर रहीं थीं। देर रात तक मां का पता नहीं लगने के बाद अनुराधा घर चली गई। इस बीच अनुराधा के पिता राम भजन चौहान घर में ही मौजूद थे लेकिन पत्नी को ढूंढने की कवायद तक नहीं की। गुरुवार की सुबह से ही अनुराधा फिर से अपनी मां की तलाश में जुट गई। इसी बीच सिवान में गीता की शव मिलने की सूचना मिली।  देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। रोते बिलखते अनुराधा ने अपनी मां की हत्या का आरोप अपने पिता राम भजन चौहान पर लगाया। अनुराधा ने बताया कि उसके पिता जमीन बेचने के लिए काफी दिनों से कह रहे थे जिसका मेरी मां विरोध कर रही थी इस बीच उन्होंने कई बार मां को जान से मारने की धमकी भी दी थी, और उन्होंने घटना को अंजाम भी दे दिया।

पुलिस जांच में जुट गई :

वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सुखराम भारती ने बताया कि साहब गंज थाना क्षेत्र के करनौल गांव के सिवान में एक महिला का शव मिला है। जिसकी पहचान गीता देवी के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जांच में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *