Chandauli : महिला ने ऑनलाइन शादी का किया वादा, 27 लाख की ठगी कर प्रोफाइल कर दी डिलीट

चन्दौली : शादी के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला को गुजरात पुलिस (Gujrat Police) ने मुगसराय कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र के रविनगर से गिरफ्तार किया है। सूरत निवासी पीड़ित का आरोप है आरोपी महिला ने शादी करने का झांसा देकर 27 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला पीड़ित से एक मेट्रोमोनियल साइट (Metromonial site) के माध्यम से संपर्क में आई थी। फिलहाल गुजरात पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से मध्यप्रदेश के सतना की रहने वाली दिव्या मुग़लसराय स्थित रविनगर स्थित एक मकान में किराये पर रह रही थी। आरोप है कि महिला ने मेट्रोमोनियल साइट  (Metromonial site) के माध्यम से गुजरात के सूरत के रहने वाले एक व्यक्ति को शादी का प्रस्ताव भेजा। प्रस्ताव भेजने के बाद दोनों के बीच खूब बातें होने लगी। महिला व पुरूष दोनों ने एक दूसरे पंसद करने लगे। आरोप है कि महिला ने पीड़ित से रुपये की मांग करनी शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार महिला ने पीड़ित व्यक्ति से मकान व गहने खरीदने के नाम पर धीरे-धीरे करके करीब 27 लाख रुपये ऐंठ लिये। इसके बाद उसने मेट्रोमोनियल साइट (Metromonial site) से अपनी प्रोफाइल डिलीट कर दी। बाद में पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत अमरोली थाने में की। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करने लगी। 

जाँच के दौरान महिला की लोकेशन गुजरात पुलिस को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में मिली। बृहस्पतिवार को गुजरात से पुलिस मुगलसराय कोतवाली पहुँची। आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद लोकेशन के आधार पर आरोपी महिला के घर पर दबिश दी और उसे धर दबोचा। इसके बाद पुलिस आरोपी महिला को कोतवाली ले आई और विधिक कार्रवाई में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *