Chandauli : तेज रफ्तार मैजिक के धक्के से महिला की मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

चंदौली। जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया मुगलसराय मार्ग पर बाडेपर (हरिपुर) करमचक्र गांव के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार मैजिक ने एक महिला को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में  आक्रोश व्याप्त हो गया। वहीं नाराज ग्रामीणों ने चकिया मुगलसराय मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई। जिन्होंने किसी प्रकार ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रोते बिलखते परिजन :

ये है पूरा मामला :

बताया गया कि स्वर्गीय श्याम लाल की पत्नी चंपा (50) सुबह-सुबह कुछ कार्य से घर से बाहर गई थी। जिसके बाद वह घर वापस लौट रही थी। इसी बीच  सड़क पर तेज रफ्तार मैजिक ने चंपा को कुचल दिया। जिससे मौके पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई।  हादसे के बाद मैजिक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। इस हृदयविदारक घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।  गुस्साए लोगों ने चकिया मुगलसराय मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

इस बाबत मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके काफी देर तक समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने चक्काजाम समाप्त किया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। बताया गया कि मृतिका चंपा की सात बेटियां हैं। जिसमें से दो बेटियों का विवाह हो गया है। अभी पाँच बेटियां चंपा के साथ रहती थीं। घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *