Chandauli : ट्रांसफार्मर की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग, ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल

चंदौली। मार्च महीने में भीषण गर्मी की दस्तक से आप लोगों को तो परेशानियां झेलनी ही पड़ रही हैं वहीं गेहूं की फसल में आग लगने को घटनाओं से किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यूपी के चंदौली में खड़ी गेहूँ की फसल में लगातार आगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को भी जिले के धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में गेहूं की खाड़ी फसल में विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी फसल जल चुकी थी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुचकर मामले का संज्ञान लिए और किसानों की फसल के नुकसान पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

दरअसल जिले के कमालपुर धिना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के लगभग 20 बीघे की खड़ी गेहूं की खड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि डबरिया विद्युत उपकेंद्र से सोमवार के दिन में लगभग 1:30 बजे विद्युत की आपूर्ति शुरू की गई थी। थोड़ी ही देर में माधोपुर गांव में विद्युत टांसफार्मर की चिंगारी से खेत मे लहलहाती चन्द्रजीत सिंह तीन बीघा, महेंद्र प्रताप तिवारी तीन बीघा, रमाकांत, रामअवध, उमाकांत का एक-एक बीघा, घुरफेकन सिंह एक बीघा, विद्याधर सिंह एक बीघा, शिवमूरत यादव, परमहंस यादव, कुंवर यादव, कुमकुम यादव, रामश्रीगर यादव, रामाशीष, शिवनाथ, मोहन राम का एक-एक बीघा गेहूं लग गया। इसके अलावा गिरधारी राम, अम्लिका, जीवनाथ ,शिवम, रामाशीष यादव परमहंसः अम्बिका का एक-एक बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीण की सूचना पर धीना थानाध्यक्ष अजीत सिंह सहित मौके अन्य अधिकारी पहुँच कर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का काम किया। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को इस घटना से अवगत कराया।

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही कुछ समय बाद उपजिलाधिकारी सकलडीहा अजय कुमार मिश्रा, हल्का लेखपाल सद्दाम अंसारी व राजस्व निरीक्षक कमालपुर को साथ लेकर मौके पर पहुचकर अग्नि पीड़ित किसानों से मिलकर ढांढस बंधाया और जल्द ही मुआवजा मिलने की बात कही ।वहीँ फायर बिग्रेड कर्मी मौके से कुछ दूर खड़ा होकर तमास बीन बनकर देखते रहे जब ग्रामीण आग पर काबू पालिए तब मौके से वापस हो गए फायर कर्मोयो के इस कृत्य से ग्रामीण काफी नाराज दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *