Chandauli : पत्रकारिता के शिखर पुरुष थे वीर विक्रम बहादुर मिश्र : रतन दीक्षित

  • पत्रकारिता के अग्र पुरुष वीर विक्रम बहादुर मिश्र के निधन पर उपजा ने जताया शोक
  • यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है वीर विक्रम बहादुर मिश्र

चन्दौली : उत्तर प्रदेश की पत्रकारिता के पितामह कहे जाने वाले जाने माने पत्रकार वीर विक्रम बहादुर मिश्र के निधन पर यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने गहरा दुख जताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित ने कहा ने कहा कि वीर विक्रम बहादुर मिश्र प्रदेश में पत्रकारिता के शिखर पुरुष थे उन्होंने पत्रकारिता एवं अध्यात्म दोनों में एक मुकाम हासिल किया, उनका स्नेह, मार्गदर्शन और सलाह प्रदेश के पत्रकारों को दशकों तक मिलता रहा है। उन्होंने राजनीति, संस्कृति, धर्म एवं आध्यत्म की रिपोर्टिंग के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए। प्रदेश के प्रमुख हिन्दी दैनिक स्वतंत्र भारत के दशकों तक ब्यूरो प्रमुख रहे वीर विक्रम बहादुर मिश्र ने कई महत्वपूर्ण राजनैतिक घटनाक्रमों की धारदार रिपोर्टिंग की।

उपजा के महामंत्री अशोक अग्निहोत्री ताऊ ने कहा कि श्री मिश्र के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुयी है और उपजा ने अपना मार्गदर्शक खो दिया है। प्रदेश के संगठन मंत्री संतोष भगवन ने कहा उपजा के मार्गदर्शक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान में हो रहे चुनाव के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री वीर विक्रम बहादुर मिश्र का निधन पूरे उपजा परिवार के लिए स्तब्ध कर देने वाला है। वह उपजा के आधार स्तंभ थे। मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य अजय कुमार, प्रमोद गोस्वामी व वीरेंद्र सक्सेना ने उन्हें अपना सच्चा दोस्त और सुख दुख का साथी बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा एक सच्ची और विशुद्ध पत्रकारिता करते हुए कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष यादव, जिला अध्यक्ष लखनऊ भारत सिंह, अनुपम चौहान, अनिल अग्रवाल, चंदौली जिलाध्यक्ष दीपक सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से उन्हें यह दुख सहन करने का साहस प्रदान करने की प्रार्थना की है। डॉ अरविंद सिंह, सरदार शर्मा, इरफ़ान अली, शिवमनोहर पांडेय, बीएन मिश्रा, डॉ पवन सक्सेना, कमलकांत उपमन्यु, विवेक जैन, उधम सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, राकेश श्रीवास्तव, महेंद्र अग्रवाल, अरविंद द्विवेदी, चंद्रिका दीक्षित, रामसेवक अडजरिया, अनिल शर्मा, संजीव शर्मा गंभीर, श्रीनाथ शाह,महेश पटैरिया, अजीत सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेन्द्र द्विवेदी, श्रवण त्रिपाठी, हेमंत पाठक, श्याम चंद्र श्रीवास्तव, आर बी सिंह, अनिल द्विवेदी ,रविशंकर पाण्डे, फरीदुद्दीन, शंकर प्रसाद गुप्ता ,नीरज अग्रहरी ,नवीन राय, आदि अन्य पत्रकारों ने भी श्री मिश्र के निधन को गहरा आघात बताते हुए शोक संवेदना जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *