Chandauli : नायाब तरीके से करता था तस्करी, 46 लाख की हेरोइन के साथ हुआ गिरफ्तार

चन्दौली : चंदौली पुलिस व स्वाट टीम को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 462 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से बरामद हेरोइन की कीमत 46 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं गिरफ्तार तस्कर की पहचान श्याम गुप्ता निवासी नुआंव, कैमूर – बिहार बताई गई।
ये है पूरा मामला :
दरअसल, बुधवार की देर रात चंदौली पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर नवही पुल के पास से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास से अवैध हेरोइन बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार यह हेरोइन तस्कर बेहद शातिर है और हेरोइन की तस्करी के लिए नायाब तरीका अपनाया था। तस्कर के पास से 462 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत 46 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान श्याम गुप्ता निवासी नुआंव, कैमूर – बिहार बताई गई। जिसके पास से तीन हजार आठ सौ रुपए नगद भी बरामद हुआ है। आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
ऐसे करता था तस्करी :
हेरोइन तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए नायाब तरीका अपनाया था। तस्कर ने हेरोइन की खेप को प्लास्टिक में पैक कर हेलमेट के अंदर चिपका दिया।जब मौके पर मौजूद पुलिस ने तस्कर की तलाशी ली तो, तस्करी के इस तरीके का खुलासा हुआ।
आरोपित से पूंछतांछ करने पर उसने बताया कि साहब मै काफी दिनो से हेरोईन तस्करी मे लिप्त हूं मै सिर पर पहने हुए हेलमेट के अन्दर हेरोईन प्लास्टिक की थैली मे ऱखकर चिपका लेता हूं ताकि किसी को कोई सन्देह न हो और न ही मै पुलिस से पकड़ा जाऊ और फिर मै अपनी बाइक से चन्दौली व आस-पास के इलाको मे फुटकर अवैध हेरोईन बेचकर लाभ कमाता हूं। यह माल मै गाजीपुर मे जमील खां से खरीदता हूं।