Chandauli : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ

चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में 94 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से सुरु है। गुरुवार की सुबह प्रथम पाली 8 बजे से हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हो गई है। वहीं द्वितीय पाली 5:15 बजे शाम से प्रारंभ होगी। जिले में इस बार लगभग 59721 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें हाईस्कूल के 32558 व इंटरमीडिएट 27163 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद को 5 ज़ोन व 14 सेक्टर में बांटा गया है। जिसकी निगरानी पर्यवेक्षक व स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट करेगें। सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरों की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। जिससे कि बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन सम्पन्न कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *