Chandauli : नगर निकाय चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे का दावा, बीजेपी का लहराएगा परचम, अखिलेश को लेकर कही ये बात

चन्दौली : केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय (Cabinet Minister Dr. Mahendra Nath Pandey) गुरुवार को  चंदौली दौरे पर रहे. जहां केंद्रीय विद्यालय दीनदयाल नगर में 33वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके अलावा पीडीडीयू जंक्शन के दक्षिणी गेट पर नए टिकट रिजर्वेशन काउंटर (Railway Ticket Counter) का भी उद्घाटन किया. साथ ही इसे विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की घोषणा की. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा.

इस दौरान निकाय चुनाव पर महेंद्र नाथ पांडे (Dr. Mahendra Nath Pandey) ने कहा कि पिछले दोनों चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस बार भी हम पूरी तैयारी से चुनाव लड़ेंगे, शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. 

अखिलेश यादव द्वारा चुनाव में धांधली के आरोप को किया सिरे से खारिज करते हुए कहा उनका बयान तथ्यहीन, आधारहीन और व्यर्थ का बयान है. विधानसभा चुनाव में में उनकी हार की खीज अभी नहीं गई है. साथ ही गोला गोकर्ण नाथ सीट पर उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया.

इसके अलावा कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे (Dr. Mahendra Nath Pandey) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबको पार्टी के सोचने का अधिकार है. देश पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में एकता और अखंडता को लेकर वैश्विक पटल पर है. लेकिन पता नहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब देश में क्या जोड़ना चाह रहे हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujrat Assembaly Election) में AAP के दावे पर डॉ महेंद्र नाथ पांडेय (Dr. Mahendra Nath Pandey)  ने कहा कि पिछले दिनों ने यूपी और उत्तराखंड की जनता ने जवाब दे दिया है. आगामी चुनाव में गुजरात की जनता भी सभी सीटों पर जमानत जप्त कर जवाब दे देगी.

वहीं मोरबी ब्रिज हादसे की ओर जांच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे (Mallika Arjun Khadage) द्वारा लीपापोती के आरोप प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी खुद पूरे मामले का अवलोकन कर रहे हैं. साथ ही जाँच में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करने का सख्त आदेश दिया. यहिं नहीं उन्होंने इस जाँच के बाद कार्यवाही के साथ ही सिख भी लेने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *