Chandauli : मोदी-योगी के शासन में इस क्षेत्र के भी विकास की रफ्तार बढ़ी : डॉ महेंद्र नाथ पांडेय

चंदौली। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही है. चुनावी तापमान और भी बढ़ता जा रहा है। जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय (Dr. Mahendra Nath Pandey)  मंगलवार को सकलडीहा विधानसभा (Sakaldiha) में थें।  जहां क्षेत्र में भ्रमण कर जनता की नब्ज टटोली और भाजपा की नीतियों व सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. वहीं सपा -सुभासपा पर हमला बोलते हुए सूपड़ा साफ होने की बात कही. साथ ही प्रचण्ड बहुमत का चौथे चरण की 50 से ज्यादा सीटें जितने का दावा किया.

इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से भी बातचीत की और कहा कि सूर्यमुनि तिवारी (Surymuni Tiwari) को यहां की जनता चुनाव जिताकर सदन में भेजने की अपील की. ताकि मोदी- योगी के शासन में इस क्षेत्र के भी विकास की रफ्तार बढ़ी है. जिसमें वे खुद भी सहभागी बनेंगे. उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि इसे और तेज करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है.

सपा विधायक पर साधा निशाना :

उन्होंने स्थानीय विधायक के प्रदेश में भाजपा (BJP) की सरकार होने से क्षेत्र का विकास न होने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मैं करीब आठ साल से सांसद हूं. स्थानीय विधायक ने विकास को लेकर कभी कोई पहल नहीं की. मैंने सदन के सारे रिकार्ड दिखवाए हैं. उन्होंने डिप्टी एसपी से माथा भिड़ाने के बाद सिर्फ अपने बचाव में जरूर आवाज उठाई.

ओमप्रकाश का सूपड़ा होगा साफ :

वहीं ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के पूर्वांचल में  भाजपा का सूपड़ा साफ होने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहा कि राजभर समाज भाजपा के साथ है. चाहे सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनवाना हो, सुहेलदेव एक्सप्रेस चलाने का हो. चाहे पिछड़ों के विकास की बात हो , भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे रही. लेकिन जहूराबाद व शिवपुर से ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर का जरूर सूपड़ा साफ होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *