Chandauli : संदिग्ध परिस्थितियों में वन विभाग के दैनिक श्रमिक का कमरे में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

  • रिपोर्ट : मिथिलेश ठाकुर

चंदौली : संदिग्ध परिस्थितियों में वन विभाग के दैनिक श्रमिक शव जिले के चकिया थाना क्षेत्र के गांधीनगर वन नर्सरी के रूम में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक रामअवध रसिया गांव निवासी बताया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये है पूरा मामला :

बताया गया कि मंगलवार की रात रामअवध खाना खाने के बाद अपने घर से चकिया थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित वन विभाग की राजपथ नर्सरी पर सोने के लिए चले गए। बुधवार की सुबह जब कुछ मजदूर नर्सरी पर पहुंचते हैं तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार पुकारने के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला। अब मजदूरों को किसी अनहोनी का संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल राम अवध के परिजनों को इसकी सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी प्रकार दरवाजा खोला तो राम अवध अचेत अवस्था में पाए गए।

वन विभाग के दैनिक समिति की मौत की सूचना देखते ही देखते जंगल में आग की तरह फैल गई। कुछ ही समय में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। कोई मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते बिलखते हैं मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी का नाम हीरावती देवी बताया गया। जिन के तीन पुत्र हैं। क्रमशः सोनू 22 वर्ष, भोनू 20 वर्ष, शमशेर 15 वर्ष। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

मौके पर पहुंचे डीएफओ ने बताया कि घटना का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मृतक दैनिक श्रमिक के पद पर हमारे यहां कार्यरत था। उसके परिवार का कोई सदस्य दैनिक श्रमिक के पद पर कार्य करना चाहता है तो वन विभाग उन्हें दैनिक समिति नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा विभाग में पत्राचार किया जा रहा है जो भी मदद संभव हो की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *