Chandauli : अनियंत्रित पिकअप घर मे घुसीं, बृद्ध गम्भीर रूप से घायल

चंदौली : यूपी के चंदौली जिले थाना क्षेत्र स्थित मौजी गांव के समीप एक पिकअप अनियंत्रित होकर जमानिया धानापुर मार्ग किनारे एक कच्चे मकान से टकरा गई। जिससे घर की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे के दौरान घर में मौजूद सूचित निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें धानापुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं नशे में धुत पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया गया कि धीना थाना क्षेत्र के महूजी गांव निवासी सूचित निषाद (75) जमानिया धानापुर मुख्य मार्ग किनारे ईट से बने कच्ची दीवार के ऊपर करकट लगकर रहते हैं। मंगलवार की रात करीब दस बजे अनियंत्रित पिकअप जमानिया से वाराणसी मंडी सब्जी लेने जा रही थी। इसी बीच महूजी गांव के समीप उसकी पिकअप अनियंत्रित होकर सूचित निसाद के घर में घुस गई। जिसकी चपेट में आने से सूचित निषाद गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायल की चीख पुकार सुन मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिन्होंने पिकअप चालक को मौके पर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित पिकअप को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इसके साथ ही घायल बृद्ध को एम्बुलेन्स से धानापुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल सूचित को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।