Chandauli : अनियंत्रित जीप सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, एक व्यक्ति की मौत, दो लोगों की हालत नाजुक

चंदौली। जनपद के अलीनगर थाना स्थित नियामताबाद गांव के समीप शनिवार को सवारियों से भरी जीप सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने के कारण जीप में सवार दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चींख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों मौके पर इकट्ठा हो गए। जिन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके अलावा महिला को मामूली चोटें आईं थी जिनका इलाज किया गया है। 

ये है पूरा मामला : 

जानकारी के अनुसार चकिया कस्बे से जीप में सवारी बैठाकर चालक पीडीडीयू नगर जा रहा था। इसी बीच  नियामताबाद के समीप अचानक जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे जीप में सवार कई लोग घायल हो गए। घायलोंकी चीख पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा गई। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना अलीनगर पुलिस व एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घटना में घायल चार लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। 

एक व्यक्ति ने रास्ते में तोड़ा दम :

वहीं चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल पहुँचने की पूर्व ही एक व्यक्ति ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था। जिसकी पहचान बिहार के चांद थाना क्षेत्र के हरारी कला गांव निवासी प्रेमप्रकाश (40) के रूप में हुई है। वहीं चकिया के मूसाखाड़ निवासी भास्कर (18), मुगलसराय के सहजौर निवासी प्रतिभा (25) की हालत गंभीर देख वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अलीनगर निवासी कलावती (60) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

चालक को अ रही थी नींद :

जीप में सवार महिला यात्री की माने तो जीप चालक को नींद आ रही थी। जीप चालक चकिया से ही लड़खड़ाते हुए जीप चला रहा था। इसी बीच नियमताबाद के समीप सड़क किनारे गड्ढे में पलट दिया। जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *