Chandauli : अनियंत्रित बाइक सवार दो युवकों की गड्ढे में गिरने से मौत

चंदौली : धीना थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के पास गुरुवार तड़के सुबह अपाची बाइक सवार दो युवक सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गए। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
ये है पूरा मामला :
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनिवास यादव के पुत्र देवानन्द निवासी ग्राम दसौती पोस्ट छाता थाना दुर्गावती जिला कैमूर की बारात आलम खातोपुर पुर निवासी हरिद्वार यादव पुत्री वर्षा यादव के साथ 31 मई को कमालपुर स्थित एक लांन में थी। जिसमें शामिल होने के बाद बारात से लौटते समय बाइक सवार दोनों युवक घर वापस लौट रहे थें। इसी बीच डिग्घि गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसके कारण दोनों युवकों की मौत हो गई। सड़क किनारे काफी घना बहाया था। जिसके कारण दोनों युवक किसी को दिखाई नही दिए। बताया गया कि यह घटना रात में घटित हुई। सुबह 11 बजे के करीब पास के पेट्रौल पम्प के किसी कर्मचारी ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
वहीं मौके पर पहुची धीना पुलिस ने युवकों के शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उनके जेब से पहचान पत्र मिला। जिससे मृतकों की पहचान प्रिंस पासवान 22 वर्ष व विंध्याचल यादव 30 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया मृतक दोनों युवक ग्राम देवकली थाना मोहनिया जिला कैमूर के थे। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।