Chandauli : अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बिहार ले जा रहे थें शराब की खेप

चंदौली : जिले के धीना थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम ने सँयुक्त रूप से मंगलवार की अलसुबह धीना रेलवे क्रासिंग के समीप अवैध शराब लदी पिकअप बरामद किया। मौके पर वाहन से अवैध 864 अंग्रेजी पाउच बरामद कर दोनों तस्करों को कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया।उक्त शराब को तस्कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते थे।

सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक नीले रंग की टाटा मैजिक पर तस्कर अवैध शराब लादकर कमालपुर धीना मार्ग से सैयदराजा होकर बिहार जा रहे।इस पर स्वाट टीम व धीना पुलिस धीना बाजार में रेलवे क्रासिंग के समीप घेराबंदी करके पिकअप का इंतजार करने लगें। पिकअप को पुलिस ने रोककर वाहन का तलाशी करने पर कुल 864 पाउच शराब बरामफ हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर मुकेश कुमार यादव छोटकी डियना थाना कराय जिला नालन्दा बिहार व चंदन कुमार निवासी ताड़पर चिकसौरा नालन्दा बिहार को कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाले टीम में धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार, उपनिरिक्षक शिवबाबू यादव, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव,संजय सिंह, घनश्याम,,स्वाट टीम प्रभारी अजीत कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, राजेश यादव,आनंद कुमार सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *