Chandauli : अनियंत्रित बस के धक्के से दो लोगों की मौत, कई घायल

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गांव में शुकवार की शाम सवारी बस के धक्के से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही घायलों को भर्ती कराया गया है। कमालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ने बस सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया।

ये है पूरा मामला :

जानकारी के अनुसार सवारी बस Up 65 BT 8089 ढोढियां से मोहनियां के लिए प्रतिदिन चलती है। बस शाम को ढोढियां गांव के समीप भट्ठे पर आकर खड़ी होती है। चालक एवती गांव निवासी अजय यादव बस को ईंट भट्ठे पर न खड़ा करके डेढावल की तरफ बहुत तेजी से गया। जहां कि पुलिस की बैरेकेटिंग को भी तोड़ दिया। उसके बाद पुनः वापस लौटते समय डेढगावां गांव के पास दो लोगों को धक्का मार दिया। जिन्हें हल्की फुल्की चोटें आयी। जब आगे गौसपुर गांव के पास पहुँचा तो हनुमान मंदिर के पास उकनी निवासी विकास यादव को धक्का मारते हुए आगे की तरफ बढ़ गया। इसके बाद खोर सम्पर्क मार्ग के समीप कमालपुर निवासी दिलशाद (30) को धक्का मार दिया। जिससे उन्हें भी गंभीर कहते आईं। इसके अलावा कादिराबाद मिडल स्कूल के पास मांगलिक कार्य के बाद वापस जा रहे नुवाव बिहार निवासी राजू गुप्ता की मोटर साइकिल में धक्का मार दिया। जिससे राजू गुप्ता और उनका साथी पप्पू पासवान बुरी तरह घायल हो गए। राजू गुप्ता की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो। वहीं अस्पताल ले जाते समय पप्पू पासवान की भी मौत हो गई। उनकी मोटर साइकिल बस के अगले भाग में फस गयी। जिसके बस घसीटते हुए करीब दो किलोमीटर इनायतपुर गांव के पास पहुँची। जहाँ ग्रामीणों में कमालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से बस सहित चालक को पकड़ लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा कमालपुर जाने पर और बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों की माने तो ड्राइबर शराब पी रखा था । जिसे धीना पुलिस पकड़ कर थाने ले गयी | मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी थी।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *