Chandauli : हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। अनियंत्रित बाईक पेड़ से कराने के कारण बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। घटना की जानकारी के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम का माहौल मच गया है।

ये है पूरा मामला :

बताया गया कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के लेवा रोड पर अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों की चीख सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए। जिन्होंने तत्काल घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त बिहार के कैमूर जिले स्थित चांद थाना क्षेत्र के रूप में हुई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *