Chandauli : त्रिलोकी पासवान को सपा में मिली अहम जिम्मेदारी

चंदौली : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा के युवा नेताओं को उनके कार्य अनुभव के आधार पर जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं. जिससे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अधिकतम सीटों पर अपने जीत दर्ज करा सकें. ऐसे में समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव चंदौली जिले के युवा नेता त्रिलोकी पासवान को बनाया गया. त्रिलोकी पासवान को नई जिम्मेदारियां मिलने से जिले के युवा नेताओं में खुशी का माहौल है. लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
इस दौरान त्रिलोकी पासवान ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर हमें समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव गया है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की तरफ से मिली जिम्मेदारी और निर्देश का पालन करूंगा.