Chandauli : बदहाल विद्युत व्यवस्था से नाराज व्यापारी, अधिकारियों को दी चेतावनी

चंदौली : जिले के कमालपुर कस्बा नईबाजार पूर्वी का एक सप्ताह से विद्युत ब्यवस्था चरमरायी हुई है. पहले केबल जलने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप थी. केबल बदलने बाद ट्रांसफार्मर जल गया. जिसके कारण लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें दी काशी गोमती बैंक के समीप से लेकर लगभग आठ सौ मीटर की दूरी है. जहाँ पुलिस चौकी, बैंक तथा व्यापारियों के प्रतिष्ठान भी है. स्थानीय कस्बा के व्यापारियो द्वारा जानकारी बिजली विभाग सहित प्रतिनिधियों को दिया गया और आनलाइन भी जानकारी करा दिया गया है. परन्तु आज तक न विभाग की नीद नहीं खुली न ही कोई जन प्रतिनिधि ने रुचि दिखाई.

अधिशासी अधिकारी ने जताई अनभिज्ञता :

बताया गया कि इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता आशीष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा हमारे जानकारी मे यह मामला नहीं है. कल प्रयास करके ट्रांसफार्मर लगवा दूगा.

व्यापारियों ने आंदोलन की दी चेतावनी :

बदहाल विद्युत व्यवस्था से व्यवसायियों ने नाराजगी व्याप्त है. इस सम्बंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने व्यापारियों की बैठक कर बिचार-विमर्श किया और ब्यापारियों ने एक सुर में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंगलवार तक टांसफार्मर नहीं लगा तो व्यापारी बुद्धवार आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग की होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *