Chandauli : टमाटर लदा टेम्पू अनियंत्रित होकर पलटा, बाल-बाल बचा चालक

चंदौली : जिले के कमालपुर कस्बा क्षेत्र के जमुर्खा गांव समीप मोड़ पर टमाटर लदी टेम्पू अचानक अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। इस दौरान चालक आफताब ने टेम्पू से कूद किसी प्रकार जान बचाई। बाद में आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित होकर टेम्पो को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला।
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि जमानिया निवासी आफताब जमानिया कस्बे से थोक भाव में हरी सब्जी लेकर धानापुर व कमालपुर के सब्जी ब्यवसाईयो को सप्लाई देतें है। मंगलवार के दिन आफताब टमाटर लदी टेम्पू लेकर धानापुर से कमालपुर जा रहा था। इसी बीच जमुर्खा गांव के पास सड़क मोड़ पर टम्पू अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गया। जिससे टेम्पू पर लदे टमाटर की पेटिया खेत मे बिखर गईं। टेम्पू को पलटा देख मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भींड इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने टेम्पू में रस्सी बांधकर टेम्पू को खेत से बाहर निकाला। बड़बमे टेम्पू चालक अपना सारा सामान टेम्पू पर लोड करके अपने गंतव्य को चला गया।
वहीं मोटरसाइकिल से विशुनपुरा गांव निवासी रवि कुमार तीन सवारी बैठाए धानापुर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान खेत मे पलटे टेम्पू को देखते समय मोड़ पर मोटरसाईकिल असंतुलित होकर पलट गया। इससे तीनो बाईक सवारों को हल्की चोटें आयी। जिनका पास स्थित निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया।