Chandauli : गृह कलह से ऊबकर विवाहिता ने लगाई गंगा में छलांग

चंदौली : जिले के धीना थाना क्षेत्र स्थित हिनौता गांव की कुमकुम (20) ने सामने घाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी । घतना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से युवती की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका । पति के अनुसार कुमकुम पारिवारिक विवाद के चलते कुछ दिनों से परेशान थी ।

जानकारी के अनुसार वाराणसी के सामने घाट पुल से विवाहिता ने शनिवार की सुबह गंगा में छलांग लगा दिया। अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग अवाक रह गए। इसके बाद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से युवती की खोजबीन शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक कोई सुराख पुलिस के हाथ नहीं लगा, प्रयास जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दूसरे घाटों के बीच भी युवती की खोजबीन कराई जा रही है। 

वहीं नगवा चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि वाराणसी के सामने घाट पुल से कूदने वाली युवती चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र स्थित हिनौता गांव की रहने वाली है, जिसका नाम कुमकुम (20) बताया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कुमकुम के पति रमेश के अनुसार परिवारिक विवाद में उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *