Chandauli : गृह कलह से ऊबकर पति ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित बरहुली गांव के समीप अहिरा बाबा मंदिर परिसर में लगे एक पेड़ पर बुधवार को युवक का शव लटकता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने के दौरान ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। घटना की सूचना मिकते ही मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव निवासी जगरोपन बिंद (45) गृह कलह से उबकर फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि मृतक मंगलवार की देर शाम घर से निकला था। बुधवार की सुबह जब गांव के लोग टहलने निकले तो गांव के बाहर स्थित अहिरा बीर बाबा मंदिर के पास पकड़ी के पेड़ से उसका शव लटकता हुआ देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
वहीं जगरोपन के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पहुंच गए। घटना से आहत मृतक की पत्नी राजवंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। इसके साथ ही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई। घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के भाई प्रभु बिन्द ने तहरीर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।