Chandauli : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

चंदौली : आसमान से हो रही बारिश के बीच मंगलवार को आकाशीय बिजली कहर बनकर बरसी। जिसकी चपेट में आने से एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। खेतों में काम करने के दौरान तीनों लोग हादसे का शिकार हुए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित महुअर कला गांव के सिवान में काम करते वक्त किशन यादव (16) आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। किशन की चींख सुनकर आसपास मौजूद लोग उसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किशन यादव 11वीं का छात्र बताया गया।
इसके अलावा शहाबगंज थाना के केरायगांव की निवासी हरिराम (38) खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा चकिया के परसिया कला गांव निवासी कलुई देवी (55) खेत में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।