Chandauli : बंद मकान को चोरों ने खंगाला, नगदी समेत लाखों के जेबरात पर किया हाथ साफ

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 मुगलचक में बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी होते ही भुक्तभोगी थाने में तहरीर दे दी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 मुगलचक निवासी राजेश गुप्ता के भाई अजय टीटी के लड़के सौरभ की शादी सोमवार को थी। परिवार के सभी सदस्य मकान का ताला बंद कर अपने भाई के मकान दामोदरदास पोखरा के पास शादी समारोह में शरीक होने के लिए चले गए थे। यहां से भी बारात सिलीगुड़ी गई हुई थी। भतीजे के शादी समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार को अपने घर पहुंचे तो गेट सहित अलमारी का ताला टूटा व सामान बिखरा हुआ है। जिसमें अलमारी में रखा 30 हजार नगदी सहित मांगटीका, मंगलसूत्र, सोने की चैन, अंगूठी, कलफूल, मीना, लौग सहित लगभग तीन लाख के जेवरात गायब थे। इसकी सूचना भुक्तभोगी ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि भुक्तभोगी की तहरीर पर जांच पड़ताल की जा रही है।