Chandauli : एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने जा रही थी महिला, पुलिस ने बचाया, महिला ने लगाया ये आरोप

चंदौली : यूपी के चंदौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सोमवार को एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस दौरान गेट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने महिला को अपने ऊपर मिट्टी का तेल चढ़ाते देख लिया और तुरंत उसे बचा लिया। आनन-फानन में महिला पुलिस व चंदौली कोतवाली पुलिस महिला को थाने ले आई और पूछताछ में जुट गई। अचानक हुई इस घटना से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये है पूरा मामला :
बताया गया कि पुलिया थाना क्षेत्र के सादोपुर निवासिनी अनीता मौर्य (45) का जमीनी विवाद चकिया कोतवाली क्षेत्र में चल रहा है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने चकिया कोतवाली में भी की थी। बावजूद इसके उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि चकिया कोतवाल एकपक्षीय कार्यवाही कर रहे हैं जिससे मुझे न्याय नहीं मिला। चकिया पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्ध होकर महिला ने सोमवार को चंदौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने लगभग 11 बजे पहुंच गई और और अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क में लगी। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद महिला पुलिसकर्मी दौड़ पड़ी और काफी प्रयास के बाद महिला के हाथ से तेल का जलन छीन कर अपने साथ थाने ले गई। वह इस संबंध में सदर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला का बयान लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी है।