Chandauli : डॉक्टर की लापरवाही से महिला की गई जान, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

चंदौली : यूपी के चंदौली में एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मौत का मामला सामने आया है। जहां किडनी की बीमारी से ग्रसित विवाहिता की मौत की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया। बाद में परिजन मुग़लसराय कोतवाली (Mughalsarai) पहुँचकर मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी है। परिजनों पुलिस पर तहरीर बदलने के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है। वही प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

बताया जा रहा है कि वारणसी (Varanasi) निवासिनी रजिया पेट दर्द से पीड़ित थी। जो 6 अक्टूबर को मुग़लसराय (Mughalsarai) के राज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गई। जहां डॉक्टर ने बताया कि महिला किडनी में स्टोन है। जिसके कारण एक किडनी पूरी तरह से खराब हो गई है। जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। डॉक्टर की सलाह के बाद मरीज ऑपरेशन के लिए तैयार हो गई। इस दौरान उसका ऑपरेशन कर किडनी निकाल दी गई। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। लेकिन हद तो तब हो गई जब डॉक्टर ने सही जानकारी देने की बजाय परिजनों को बेंटिलेटर खराब होने का बहाना बनाकर मरीज को वाराणसी रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा करने लगे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और थाने ले आई।

वहीं अस्पताल संचालक डॉ रवि कुमार गुप्ता (सर्जन) ने भी पूरे मामले पर सफाई देते हुए बताया कि महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उनके द्वारा ही इसका इलाज किया जा रहा था। मृतक महिला की दाहिनी कितनी पूरी तरह खराब हो चुकी थी। जिसे निकालने की जरूरत थी और अस्पताल में इसे निकाला गया है। इलाज के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। आरोपी डॉक्टर ने लापरवाही की बात से इनकार करते हुए कहा कि महिला को सांस की बीमारी थी। जिससे यह घटना हुई है।

वहीं मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *