Chandauli : मजदूरों पर गिरी दीवार, 3 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

चंदौली : यूपी के चंदौली में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों मजदूर नींव की खुदाई कर रहे थे उसी दौरान पड़ोसी के मकान के पक्की चारदीवारी भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई। दीवार के मलबे में तीनों मजदूर दब गए हैं जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के दौरान गांव में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर डीएम एसपी समय तमाम आला अधिकारी पहुंच गए। जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से मलबे से तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

दरअसल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित प्रभुपुर गांव में संदीप यादव मकान निर्माण का कार्य करवा रहे हैं। शनिवार को अमिला गांव निवासी तीन मजदूर राजेश कुमार 28 वर्षीय संदीप 18 वर्षीय एवं चंद्र भूषण 32 वर्षीय नींव की खुदाई कर रहे थे। मजदूर बगल के चंद्रभान दिवेदी के पक्का मकान की चारदीवारी से सटकर नींव की खुदाई करने लगे। इसी में चंद्रभान द्विवेदी के मकान की पक्की चारदीवारी मजदूरों के ऊपर भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में तीनों मजदूर दब गए। चारदीवारी गिरते गांव में चीख-पुकार मच गई।

इस मामले में जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि प्रभुपुर गांव में पुरानी ईंट निकालते हुए हमारे तीन मजदूर दबाने से मौत हो गई। रेस्क्यू के दौरान दो मजदूरों का जल्दी निकाल के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। वहीं एक मजदूर की बॉडी दबी हुई थी। उसके रेस्क्यू में थोड़ा समय लगा। कुछ समय बाद उसे भी रेस्क्यू करके बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह प्रभुपुर गांव की घटना है। तीनों हमारे मजदूर अमिलाई गांव के थे। मृतक के परिजनों के लिए सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना में पांच-पांच लाख की सहायता दी जाएगी। जिसके लिए जितना जल्दी हो सकता है इनके कागज तैयार करके उनको भेज दिया जाएगा और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में भी जो भी इनको मदद हो पाएगी और जितनी भी सरकार की योजनाओं का लाभ हम परिवारों को दे पाएंगे। उसको हम जल्दी से जल्दी देंगे। क्यों कि जो चला गया उसको वापस नहीं ला सकते हैं। उनका लाभ हम सभी को जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराएंगे। घटना की जांच भी गठित कर दी गई है और एसडीम मनोज पाठक मामले में जांच करेंगे। घटना में प्रथम दृष्टया लग रहा है कि जो पुरानी ईंट लिए दीवार का गड्ढा खोदा जा रहा था। उस वजह से काफी गहरा गड्ढा हो गया था। तो बगल की जो जगह थी उसकी नींव कमजोर हो गई। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है।

वह इस मामले वह इस मामले में सीएम योगी ने ट्वीट कर गहरा शोक प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *