Chandauli : हौसला बुलंद बदमाशों ने शराब कारोबारी के शेल्समैन को दिनदहाड़े लुटा, घटना से इलाके में हड़कंप

प्रतीकात्मक चित्र

चंदौली। एक तरफ यूपी पुलिस इनमिया अपराधियों का एनकाउंटर करने में लगी है वहीं दूसरी तरफ बदमाशों के हौसले अब भी बुलंद हैं। ताजा मामला चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के खर्रा गांव के समीप का है। जहाँ सोमवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने शराब कारोबारी के सेल्समैन से असलहा के दिखाकर लाखों रुपए लूट कर मौके से फरार हो गये। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है।

मुगलसराय निवासी शराब कारोबारी सतीश जायसवाल का सेल्समैन चुनमुन यादव व ओमप्रकाश जायसवाल पिछले दिनों की भांति सोमवार को भी टेढवा व सैदपुर गाजीपुर के साथ ही टांडाकला व मारूफपुर मैं स्थित चार शराब की दुकानों से सेल्स के लगभग 4लाख80 हजार रुपया लेकर मथेला रजवाहा से भूपौली दुकान पर आ रहे थे। जैसे ही खर्रा गांव के के समीप पहुंचे की पहले से पीछा कर रहे बिना नंबर प्लेट के अपाचे सवार तीन युवकों ने असलहा से आतंकित कर रुपए से भरा बैग छीनने के बाद दो लोग सेल्समैनो के मोबाइल व मोटरसाइकिल की चाबी राजवाहा में फेंक कर वापस फिर मथेला की तरफ भाग निकले। किसी प्रकार सेल्समैनों ने रजवाहा से मोबाइल निकाल कर मालिक सतीश को इसकी सूचना दी। सतीश की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी के साथ एसओजी, क्राइम ब्रांच की टीम सहित बलुआ, मुगलसराय, अलीनगर थानों की भारी संख्या में पुलिस पहुंच कर बदमाशों की नाकेबंदी शुरू कर दी। लेकिन सफलता देर शाम तक पुलिस को नहीं मिल पाई। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *