Chandauli : मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

चंदौली। पान की दुकान पर दो पक्षों में हुई मारपीट में बनारसी यादव (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने बनारसी को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहाँ इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। 

बताया गया कि बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव निवासी बनारसी यादव (35) टेम्पू चलाते हैं। मंगलवार की देर शाम भी वो प्रतिदिन की भांति टेम्पू चलाकर घर वापस लौटे और खाना खा कर आराम कर रहे थें। इसी बीच किसी ने फोन करके उन्हें पान की दुकान पर बुलाया। जहां बनारसी से कुछ लोगों की कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इसी बीच वो लोग बनारसी को लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिए। 

वहीं मामले कि सूचना मिलते ही मौके पर बनारसी के परिजन पहुँच गए। जिन्होंने पुलिस को फोन किया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये। जहाँ डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ से चिकित्सकों ने वाराणसी में ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मामले में मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *