Chandauli : चलती ट्रक अचानक बनी आग का गोला

चंदौली। यूपी के चंदौली (Chandauli) मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे पर एक ट्रक अचानक आग का गोला बन गया। आग के इस भीषण हादसे में ड्राइवर- ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। चालक के अनुसार ट्रक सामान लेकर अंबाला से पटना जा रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गांड़ी मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने का प्रयास किया. लेकिन फायर ब्रिगेड की गांड़ी में पानी की कम होने के कारण आग बुझाने में असफल रहें। हालांकि बाद में काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पा लिया गया।
बताया गया कि चंदौली के नेशनल हाईवे पर रविवार (Sunday) की दोपहर की घटना है। जहां नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर ट्रक बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गया। लगभग 20 मीटर तक घसिटने के कारण ट्रक के केबिन में आग लग गई। आग के विकराल रूप के कारण हाइवे की दोनों पटरियों पर आवागमन पूरी तरह से रुक गया। इसके साथ ही अटल सेतू पर पुलिस (Police) ने भी वाहनों की आवाजाही सुरक्षा के लिहाज से रोक दी गई.
आग पर काबू पाने के बाद सदर कोतवाली पुलिस (Police) ने हाइवे पर बंद यातायात (Traffic) को बहाल किया। उसके बाद पुलिस (police) ने दुर्घटनाग्रस्त (Fire in Truck) ट्रक को हाइवे से हटाया। गौरतलब है कि गर्मी के मौसम की पहली आग ने ही फायर ब्रिगेड की पोल खोल दी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी कम होने के चलते फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में असफल रही। बाद में फिर से मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।