Chandauli : पुलिस की दबिश के दौरान युवती की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, थाना प्रभारी संस्पेंड, परिजनों का ये है आरोप

चंदौली। जिले के सैयदराजा थाना (Saiyadraja) क्षेत्र के महराजपुर गांव में पुलिस (Police) का कहर सामने आया है। जहां दबिश देने गई पुलिस (Police) की मारपीट में एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवती घायल हो गई। घटना के बाद से ही परिजनों में पुलिस (Police) के खिलाफ आक्रोश है। साथ ही गुस्साए लोगों ने सैयदराजा-जमानियां मार्ग को (Demonstration by blocking the Saiyadraja-Zamania road) जाम कर प्रदर्शन किया।

वहीं, घटना के बाद पुलिस (Police) पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर सूबे की योगी सरकार व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल जिलाधिकारी ने थानेदार को सस्पेंड करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं इस पूरे मामले पर परिजनों का आरोप है कि रविवार की शाम को सैयदराजा पुलिस (Saiyadraja Police) गांव में अपराधी कन्हैया यादव (Kanhaiya Yadav ) को पकड़ने के लिए आई थी। लेकिन कन्हैया घर पर नहीं था। घर में सिर्फ आरोपी की दो बेटियां ही थी। जिसके बाद पुलिस (Police) के सख्ती से पूछताछ करने पर उनके बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने लड़कियों के साथ मारपीट किया। जिससे बड़ी बहन की मौत हो गई। बाटना के बाद पुलिस (Police) वहां से भाग निकली।

वहीं, पुलिस (Police) की मारपीट में मौत की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पुलिस (Police) के आलाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सैयदराजा-जमानियां हाई-वे को जाम कर दिया। लेकिन एक मासूम के खून सने हाथ में वो ताकत नहीं दिखी, जो लोगों का सामना कर सके. पुलिस के मौके पर न पहुंचने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस दौरान पीआरबी के दो पुलिसकर्मियों को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई.

हालांकि, बाद में भारी पुलिस (Police) फोर्स के साथ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिस पर सपा के तमाम नेता व ग्रामीण धरने पर बैठ गए और डीएम, एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के मुआयने के साथ ही जिलाधिकारी ने प्राथमिक जांच के बाद सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh ) को सस्पेंड कर दिया. साथ ही मुकदमा दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *