Chandauli : पार्किंग स्थल व गौशाला का अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण

चंदौली : अधिशासी अधिकारी चकिया ने नगर पंचायत क्षेत्र में बन रहे वाहन पार्किर स्थल एवं गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग स्थल में चल रहे कार्य का जायजा लिया। वहीं गौशाला में पशुओं के रखरखाव व चारा आदि की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
चकिया नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एमएल गौतम द्वारा नगर में बन रहे पार्किर स्थल का मौके पर पहुँच कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति के साथ ही गुणवत्ता के भी मानकों को परखा। इसके साथ ही उन्होंने गौशाला का भी निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने पशुओं के रखरखाव के साथ ही हरा चारा, भूंसा आदि की जानकारी ली। वहीं बढ़ती ठंड को देखते पशुओं के बचाव की भी उचित व्यवस्था का कर्मचारियों को निर्देश दिया।